सोजत में मोड़ भट्टा के निकट सोमवार रात करीब 11.30 बजे सड़क किनारे खड़ी कार को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार एक महिला व उसके 7 साल के बेटे व 10 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि चालक समेत 5 लोग घायल हो गए। घायलों में चार महिलाएं हैं, जो कुशालपुरा गांव की रहने वाली हैं। मृतकों में जरीना व उसका 7 वर्षीय पुत्र आमीन कुरैशी कुशालपुरा के रहने वाले थे, जबकि दस साल बच्ची काली पुत्र फारूक कुरैशी रायपुर की रहने वाली थी।
रायपुर और कुशालपुरा गांव के रहने वाले यह सभी लोग एक ही परिवार के हैं, जो सुमेरपुर में अपने रिश्तेदार की शादी में शरीक होकर कार से वापस कुशालपुरा लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हाे गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि कुशालपुरा निवासी नाथू खान कुरैशी के रिश्तेदार की सुमेरपुर में सोमवार को शादी थी। नाथू खां अपने परिवार के लोगों के साथ सुमेरपुर में शादी में भाग लेकर अपनी टवेरा कार से कुशालपुरा लौट रहा था। सोमवार रात करीब 11:30 बजे सोजत में मोड़ भट्टा के पास हवाई पट्टी इलाके में नाथू खां ने चाय पीने के लिए ढाबे पर कार रोकी। इसी दौरान पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक चालक ने टवेरा को टक्कर मार दी। हादसे में जरीना पत्नी निजामुद्दीन कुरैशी निवासी कुशालपुरा उसके 7 वर्षीय पुत्र आमीन कुरैशी तथा रिश्तेदार 10 साल की काली पुत्र फारूख कुरैशी निवासी रायपुर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार चालक नाथू खां के साथ रशीदा, रजिया, आलिया और सलमा निवासी कुशालपुरा भी घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद सोजत सीओ डॉ. हेमंत, सोजत थाना प्रभारी रामेश्वरलाल भाटी पुलिस और एंबुलेंस 108 टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलाें को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने तीनों शव मोर्चरी में रखवाए हैं, जिनका मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जबकि अस्पताल परिसर में भी लोगों का जमावड़ा हो गया।
लाेगाें ने संभाला
हादसे के बाद महिला व दाे बच्चाें की माैत से पल भर में माेड़ भट्टा इलाके का माहाैल बदल गया। शांत रात के सन्नाटे में घायलाें की चीख-पुकार ही सुनाई दे रही थी। अपने तीन परिजनाें काे खाेने वाले घायल अपना दर्द भूलकर राेने-बिलखने लगे। इस पर वहां माैजूद लाेगाें ने उन्हें संभाला और एंबुलेंस से अस्पताल के लिए रवाना किया। हादसे की सूचना के बाद अस्पताल में भी लाेगाें की भीड़ जमा हाे गई। इस बीच कई जनप्रतिनिधि और हादसे का शिकार हुए लाेगाें के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। तीनों मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।